Tuesday, 11 June 2024

#मंगलवार तथा #हनुमान जी के #शीघ्र #फलदाई #मंत्र

मंगलवार का विशेष उपाय
बनता काम बिगड़ता हो,लाभ न हो रहा हो या कोई भी परेशानी हो तो हर मंगलवारको हनुमानजीके चरणोंमें बदाना(मीठीबूंदी)चढाकर उसी प्रसाद को मंदिर के बाहर गरीबों में बांटदें!और मंगलवार को ही,शाम के समय, हनुमान जी के सामने देशीघी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमान जी के मंत्र

1. 'ॐ दक्षिणमुखाय पञ्चमुखाय हनुमते करालबदनाय नमः। 
आने वाली विपत्तियों और परेशानियों का सामना करने की शक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है।

2. 'नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभूत प्रेतदमनाय स्वाहा।'
भूत प्रेत जैसी बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप किया जाता है।

3. 'ॐ पूर्वकपि मुखाय पञ्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।'
दुश्मनोंकी चालों से बचने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

4. 'ॐ हं हनुमते नम:।' 
परमशक्तिशाली हनुमानजी की कृपा पाने के लिए लोग इस मंत्र का जाप करते है. इस मंत्र का उचित ढंग से जाप करने पर हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

5. ' ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।' 
अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है. शनिवार के दिन शुद्ध होकर सात्विक मन से कम से कम 108 बार इस मंत्र का स्फटिक की माला से जाप करें. हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण करेंगे।

6. 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।'
घरमें सुख, शांति, और खुशहाली लाने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. हनुमान जी प्रभु श्री राम का नाम लेकर हर परिस्थिति में प्रसन्न रहते है. हमें अपने जीवन में वैसी ही प्रसन्नता का संचार करने के लिए बजरंगबली पर पूर्ण विश्वास के साथ इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

7. 'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।'
 अगर कोई असाध्य रोग हो, या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हो, वंशानुगत रोग हो, या अन्य किसी किसी प्रकार का रोग हो, तो यह मंत्र अत्यंत फलदायक होता है. शुद्ध शरीर और मन से इसका जाप करने से उचित परिणाम मिलते है।

8. 'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।'
अगर शत्रु (दुश्मन) बलशाली हो गया हो, अगर उसकी शक्ति आपसे ज्यादा हो गई हो, तो इस मंत्र का जाप करके आप अपने बल को शत्रु से ज्यादा बढ़ा सकते हो. इस मंत्र का जाप करने से पहले आप यह तय कर लें कि आपका रास्ता अन्याय का ना हो. महाबली हनुमानजी को सत्य और न्याय का मार्ग प्रिय है।

प्रेम से बोलो जय श्रीराम 


No comments:

Post a Comment

#नवरात्रि (गुप्त/प्रकट) #विशिष्ट मंत्र प्रयोग #दुर्गा #सप्तशती # पाठ #विधि #सावधानियां

जय जय जय महिषासुर मर्दिनी नवरात्रि के अवसर पर भगवती मां जगदम्बा संसार की अधिष्ठात्री देवी है. जिसके पूजन-मनन से जीवन की समस्त कामनाओं की पूर...