Sunday, 15 October 2023

नवरात्रि लघु उपाय (३)Navratri special smart method 3

नवरात्रि में मंगलवार को करें
 खर्च रोकने के लिए यह लघुउपाय 

आप अपने खर्चे से परेशान हैं, जितनी आमदनी हो रही है,  
वह सब खर्च हो जा रहा है। 
 आप बहुत परेशान और तनाव में रह रहे हैं। 
तो नवरात्रि में आने वाले मंगलवार से शुरू करें उपाय-

मंगलवार के दिन अपने पास के हनुमान मंदिर में "सवा" मात्रा में 
(अर्थात सवा रूपए का गुड़ चना ले लें और हनुमान जी को भोग लगायें । 
फिर वही बैठ कर (11) ग्यारह बार हनुमान चालीसा पाठ करें
 और हनुमान जी से प्रार्थना करें कि मेरे घर में हो रहे खर्चे को रोक दें, 
जिससे हमारी आमदनी बढ़े, हमारे घर में धन का संचय हो। 
इस प्रकार लगातार तीन मंगलवार को यह उपाय करें।
हनुमान जी की कृपा से आपके खर्च कम होने लगेंगे
और धन की बढ़ोतरी होने लगेगी।
आप श्रद्धा भाव से करेंगे तो बजरंगवली की कृपा मिलेगी ही।

॥जय जय श्री राम॥


No comments:

Post a Comment

#तुलसी #स्तोत्रम् #पुंडरीक कृत

तुलसी स्तोत्रम्‌      (हिंदी अर्थ सहित) # Shri # Tulsi # Stotram      (With Hindi meaning) जगद्धात्रि नमस्तुभ्यं विष्णोश्च प्रियवल्लभे । यतो...