Friday, 10 June 2022

तुलसीदास जी रचित गंगा स्तुति


तुलसीदास जी रचित गंगा स्तुति
-

जय जय भगीरथ नंदिनी , मुनि  चय चकोर – चंदनी ,

नर – नाग – विबुध – बंदिनी , जय जन्हू बालिका ।

विष्णु – पद सरोजरासी , ईस – सीस पर बिभासि ,

त्रिपथगासि पुण्यराशि , पाप – छालिका ॥१॥

अर्थ : हे भगीरथ नंदिनी , तुम्हारी जय हो , जय हो । तुम मुनियों के समूह रूपी चकोरों के लिए चंद्रिका रूप हो । मनुष्य , नाग और देवता तुम्हारी वंदना करते हैं । हे जन्हू की पुत्री , तुम्हारी जय हो ।

तुम भगवान विष्णु के चरण कमल से उत्पन्न हुई हो , शिवजी के मस्तक पर शोभा पाती हो । स्वर्ग , भूमि और पाताल इन तीनों मार्गों से तीन धाराओं में होकर बहती ही । पुण्यों की राशि और पापों को धोने वाली हो ।


विमल विपुल बहसि बारी , शीतल त्रयताप – हारी ,

भँवर बर बिभंगतर , तरंग – मालिका ।

पुरजन पूजोपहार , शोभित शशि धवलधार ,

भंजन – भव – भार , भक्ति – कल्पथालिका ॥२॥

अर्थ : तुम अगाध निर्मल जल धारण किए हो , वह जल शीतल है और तीनों तापों को हरने वाला है । तुम सुंदर भँवर और अति चंचल तरंगों की माला धारण किए हो ।

नगर वासियों ने पूजा के समय उपहार चढ़ाये उनसे चंद्रमा के समान तुम्हारी धवल धारा शोभित हो रही है । यह धारा संसार के जन्म मरण रूप भार का नाश करने वाली तथा भक्ति रूपी कल्पवृक्ष की रक्षा के लिए थाल्हा रूप है ।


निज तटबासी बिहंग , जल – थर – चर पशु – पतंग

कीट , जटिल तापस , सब सरिस पालिका ।

तुलसी तब तीर तीर , सुमिरत रघुवंश बीर ,

बिचरत मति देहि , मोह – महिष – कालिका ॥३॥

अर्थ : तुम अपने तीर पर रहने वाले पक्षी , जलचर , पशु ,न पतंग , कीट और जटाधारी तपस्वी आदि सबका समान भाव से पालन करती हो ।

हे मोह रूपी महिषासुर को मारने के लिए कालिका रूप गंगाजी , मुझ तुलसीदास को ऐसी बुद्धि दो जिससे वह श्री रघुनाथ जी का स्मरण करते हुए तुम्हारे तीर पर विचरा करे ।

No comments:

Post a Comment

#नवरात्रि (गुप्त/प्रकट) #विशिष्ट मंत्र प्रयोग #दुर्गा #सप्तशती # पाठ #विधि #सावधानियां

जय जय जय महिषासुर मर्दिनी नवरात्रि के अवसर पर भगवती मां जगदम्बा संसार की अधिष्ठात्री देवी है. जिसके पूजन-मनन से जीवन की समस्त कामनाओं की पूर...