यादें .…
"डॉ, नारायण दत्त श्रीमाली परमहंस स्वामी श्री निखिलेश्वरानन्द जी"
आज से एक नई श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है ।यह श्रृंखला है उन सुनहरे पलों की, जो कि "डॉ नारायण दत्त श्रीमाली परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी" के सानिध्य में उपस्थित शिष्य और शिष्याओं को प्राप्त हुआ।
गुरुदेव ने अपने संक्षिप्त प्रवचनों में अनेक गूढ़ और दुर्लभ रहस्यों को उजागर किया है।जिसका थोड़ा-बहुत संकलन सुरक्षित है। उसे ही यहां प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है।
उम्मीद है कि यह प्रयास आप सभी लोगों के जीवन में संभवतः कुछ सार्थकता ले आए, कुछ नए अनुभव, कुछ नए विचार लेकर के आए।
🙏धन्यवाद🙏
No comments:
Post a Comment