Wednesday, 15 June 2022

सुनहरे पल

 

                    यादें .…

   "डॉ, नारायण दत्त श्रीमाली परमहंस स्वामी श्री निखिलेश्वरानन्द जी"

आज से एक नई श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है ।यह श्रृंखला है उन सुनहरे पलों की, जो कि "डॉ नारायण दत्त श्रीमाली परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी" के सानिध्य में उपस्थित शिष्य और शिष्याओं को प्राप्त हुआ।

 गुरुदेव ने अपने संक्षिप्त प्रवचनों में अनेक गूढ़ और दुर्लभ रहस्यों को उजागर किया है।जिसका थोड़ा-बहुत संकलन सुरक्षित है। उसे ही यहां प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है।

 उम्मीद है कि यह प्रयास आप सभी लोगों के जीवन में संभवतः कुछ सार्थकता ले आए, कुछ नए अनुभव, कुछ नए विचार लेकर के आए।

🙏धन्यवाद🙏

No comments:

Post a Comment

#नवरात्रि (गुप्त/प्रकट) #विशिष्ट मंत्र प्रयोग #दुर्गा #सप्तशती # पाठ #विधि #सावधानियां

जय जय जय महिषासुर मर्दिनी नवरात्रि के अवसर पर भगवती मां जगदम्बा संसार की अधिष्ठात्री देवी है. जिसके पूजन-मनन से जीवन की समस्त कामनाओं की पूर...