Wednesday, 15 June 2022

सुनहरे पल

 

                    यादें .…

   "डॉ, नारायण दत्त श्रीमाली परमहंस स्वामी श्री निखिलेश्वरानन्द जी"

आज से एक नई श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है ।यह श्रृंखला है उन सुनहरे पलों की, जो कि "डॉ नारायण दत्त श्रीमाली परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी" के सानिध्य में उपस्थित शिष्य और शिष्याओं को प्राप्त हुआ।

 गुरुदेव ने अपने संक्षिप्त प्रवचनों में अनेक गूढ़ और दुर्लभ रहस्यों को उजागर किया है।जिसका थोड़ा-बहुत संकलन सुरक्षित है। उसे ही यहां प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है।

 उम्मीद है कि यह प्रयास आप सभी लोगों के जीवन में संभवतः कुछ सार्थकता ले आए, कुछ नए अनुभव, कुछ नए विचार लेकर के आए।

🙏धन्यवाद🙏

No comments:

Post a Comment

#तुलसी #स्तोत्रम् #पुंडरीक कृत

तुलसी स्तोत्रम्‌      (हिंदी अर्थ सहित) # Shri # Tulsi # Stotram      (With Hindi meaning) जगद्धात्रि नमस्तुभ्यं विष्णोश्च प्रियवल्लभे । यतो...