Monday, 6 June 2022

अनुशासन का पालन क्यों.…

                  अनुशासित जीवन ही सफलता का आधार🙄😊               

 अनुशासन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लाभप्रद है, चाहे वह छात्र जीवन हो, परिवार जीवन हो, समाज जीवन हो या राष्ट्र जीवन । 

अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र का प्राण है । जीवन में अनुशासन पालन न केवल आवश्यक ही है, अपितु अनिवार्य भी है । 

अनुशासित रूप में चलने पर ही जीवन की सफलता आधारित है । जहां अनुशासन नहीं, वहाँ सफलता नहीं, समृद्धि नहीं, विकास नहीं । 

तभी तो महाभारत युद्ध से पूर्व अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण से कहा था - 

 🙏‘शाधि  मां त्वां प्रपन्तम् ।’ 

🙏 प्रभो! मैं आपकी शरण में हूँ , मुझे अनुशासित कीजिए ।  

जहां शील - संयम , सदाचार, मर्यादाओं का अनुपालन और जीवन की व्यवहारिक सीमाओं का सम्मान है, 

वहाँ देव - अनुग्रह और प्राकृतिक अनुकूलताएँ सहज साकार होने लगती हैं ।😊


🙏आज इतना ही🙏

🙏 धन्यवाद 🙏

No comments:

Post a Comment

#तुलसी #स्तोत्रम् #पुंडरीक कृत

तुलसी स्तोत्रम्‌      (हिंदी अर्थ सहित) # Shri # Tulsi # Stotram      (With Hindi meaning) जगद्धात्रि नमस्तुभ्यं विष्णोश्च प्रियवल्लभे । यतो...