🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥4-7॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥4-8॥
अर्थात्
मैं अवतार लेता हूं. मैं प्रकट होता हूं. जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं. जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं, सज्जन लोगों की रक्षा के लिए मै आता हूं, दुष्टों के विनाश करने के लिए मैं आता हूं, धर्म की स्थापना के लिए मैं आता हूं और प्रत्येक युग में जन्म लेता हूं.
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
जब भी बुराई की प्रबलता और धर्म का पतन होगा, मैं बुराई को मारने और अच्छे को बचाने के लिए पुनर्जन्म लूंगा।
जन्माष्टमी का मुख्य महत्व सद्भावना को प्रोत्साहित करना और बुरी इच्छा को हतोत्साहित करना है।
पवित्र अवसर लोगों को एक साथ लाता है, इस प्रकार कृष्ण जन्माष्टमी एकता और विश्वास का प्रतीक है ।
कृष्ण के जीवन का हर पहलू मनोरम है, मनमोहक है-- चाहे वह शिशु कृष्ण की नटखटपन हो , गोकुल में कृष्ण का जीवन हो , राधा के साथ कृष्ण का प्रेम हो या क्रूर कंस की हत्या हो ।
भगवान कभी भी भौतिक चीजें नहीं मांगते। वे अपने भक्तों से ध्यान चाहते हैं। अपने आप को पूरी तरह से भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित कर दें और इस जन्माष्टमी को विशेष बनाएं।
"कृं कृष्णाय नमः" ... यह श्रीकृष्ण का मूलमंत्र है जिसका जप करने से व्यक्ति को सम्पदा प्राप्त होता है. आप इस मंत्र का उच्चारण अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं.
"ॐ देवकीनन्दनाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण: प्रचोदयात्"
.... श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन और मन से सभी दुख दूर हो जाते हैं।
"हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे"
.... यह 16 शब्दों का वैष्णव मंत्र है, जो भगवान कृष्ण का सबसे प्रसिद्ध मंत्र है. इस दिव्य मंत्र का उच्चारण करने से व्यक्ति श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाता है. चिंता तनाव से मुक्ति मिलती है।
"ॐ क्लीं कृष्णाय नमः''
.... इस मंत्र का जप करने से मनुष्य को सफलता और वैभव की प्राप्ति होती है, लेकिन इसका जप अनुष्ठान पूर्वक करना अनिवार्य है. आप किसी भी विषम समस्या में हैं तो इस मंत्र का उपयोग कर सकते हैं। लाभदायक होता है।
"श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय"
.... इस मंत्र के उच्चारण से श्रीकृष्ण की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है।
🙏🌹 जय श्री कृष्ण 🌹🙏
No comments:
Post a Comment