Tuesday, 13 August 2024

पलट कर आती इस…

अच्छाई पलट-पलट कर आती रहती है...
ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में फ्लेमिंग नाम का एक गरीब किसान था। एक दिन वह अपने खेत पर काम कर रहा था। अचानक पास में से किसी के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी । किसान ने अपना साजो सामान व औजार फेंका और तेजी से आवाज की तरफ लपका।
आवाज की दिशा में जाने पर उसने देखा कि एक बच्चा दलदल में डूब रहा था । वह बालक कमर तक कीचड़ में फंसा हुआ बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा था। वह डर के मारे बुरी तरह कांप पर रहा था और चिल्ला रहा था।
किसान ने आनन-फानन में लंबी टहनी ढूंढी। अपनी जान पर खेलकर उस टहनी के सहारे बच्चे को बाहर निकाला।अगले दिन उस किसान की छोटी सी झोपड़ी के सामने एक शानदार गाड़ी आकर खड़ी हुई।उसमें से कीमती वस्त्र पहने हुए एक सज्जन उतरे
उन्होंने किसान को अपना परिचय देते हुए कहा- " मैं उस बालक का पिता हूं और मेरा नाम राँडॉल्फ चर्चिल है।"
फिर उस अमीर राँडाल्फ चर्चिल ने कहा कि वह इस एहसान का बदला चुकाने आए हैं ।
फ्लेमिंग नामक उस किसान ने उन सज्जन के ऑफर को ठुकरा दिया ।
 उसने कहा, "मैंने जो कुछ किया उसके बदले में कोई पैसा नहीं लूंगा।
किसी को बचाना मेरा कर्तव्य है, मानवता है , इंसानियत है और उस मानवता इंसानियत का कोई मोल नहीं होता ।"
इसी बीच फ्लेमिंग का बेटा झोपड़ी के दरवाजे पर आया।
उस अमीर सज्जन की नजर अचानक उस पर गई तो उसे एक विचार सूझा ।
उसने पूछा - "क्या यह आपका बेटा है ?"
किसान ने गर्व से कहा- "हां यह मेरा बेटा है !"
उस व्यक्ति ने अब नए सिरे से बात शुरू करते हुए किसान से कहा- "ठीक है अगर आपको मेरी कीमत मंजूर नहीं है तो ऐसा करते हैं कि आपके बेटे की शिक्षा का भार मैं अपने ऊपर लेता हूं । मैं उसे उसी स्तर की शिक्षा दिलवाने की व्यवस्था करूंगा जो अपने बेटे को दिलवा रहा हूं।फिर आपका बेटा आगे चलकर एक ऐसा इंसान बनेगा , जिस पर हम दोनों गर्व महसूस करेंगे।"
किसान ने सोचा "मैं तो अपने पुत्र को उच्च शिक्षा दिला पाऊंगा नहीं और ना ही सारी सुविधाएं जुटा पाऊंगा, जिससे कि यह बड़ा आदमी बन सके ।अतः इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता हूँ।"
बच्चे के भविष्य की खातिर फ्लेमिंग तैयार हो गया ।अब फ्लेमिंग के बेटे को सर्वश्रेष्ठ स्कूल में पढ़ने का मौका मिला।
आगे बढ़ते हुए उसने लंदन के प्रतिष्ठित सेंट मेरीज मेडिकल स्कूल से स्नातक डिग्री हासिल की।
फिर किसान का यही बेटा पूरी दुनिया में "पेनिसिलिन" का आविष्कारक महान वैज्ञानिक सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग के नाम से विख्यात हुआ।
लेकिन
यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती! कुछ वर्षों बाद, उस अमीर के बेटे को निमोनिया हो गया ।
और उसकी जान सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा बनाए गए पेनिसिलीन के इंजेक्शन से ही बची।
उस अमीर चर्चिल के बेटे का नाम था- विंस्टन चर्चिल , जो दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे !
हैं न आश्चर्यजनक संजोग।
इसलिए ही कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा अच्छे काम करते रहना चाहिए। क्योंकि आपका किया हुआ काम आखिरकार लौटकर आपके ही पास आता है ! यानी अच्छाई पलट - पलट कर आती रहती है!यकीन मानिए मानवता की दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम आपकी स्वयं की चिंताओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा ।
कुँए में उतरने के बाद
बाल्टी झुकती है,
लेकिन झुकने के बाद,
भर कर ही बाहर निकलती है।
यहीं जिन्दगी जीने का सार हैं।
जीवन भी कुछ ऐसा ही है,
जो झुकता है वो अवश्य,
कुछ न कुछ लेकर ही उठता है।
- साभार 🙏🏻

Friday, 9 August 2024

श्रीनागराजाष्टोत्तरशतनामावलिः

#श्रीनागराजाष्टोत्तरशतनामावलिः!!*
   नमस्करोमि देवेश नागेन्द्र हरभूषण ।
अभीष्टदायिने तुभ्यं अहिराज नमो नमः॥
ॐ अनन्ताय नमः ।
ॐ वासुदेवाख्याय नमः ।
ॐ तक्षकाय नमः ।
ॐ विश्वतोमुखाय नमः ।
ॐ कार्कोटकाय नमः ।
ॐ महापद्माय नमः ।
ॐ पद्माय नमः ।
ॐ शङ्खाय नमः ।
ॐ शिवप्रियाय नमः ।
ॐ धृतराष्ट्राय नमः ।10

ॐ शङ्खपालाय नमः ।
ॐ गुलिकाय नमः ।
ॐ इष्टदायिने नमः ।
ॐ नागराजाय नमः ।
ॐ पुराणपुरूषाय नमः ।
ॐ अनघाय नमः ।
ॐ विश्वरूपाय नमः ।
ॐ महीधारिणे नमः ।
ॐ कामदायिने नमः ।
ॐ सुरार्चिताय नमः ।20

ॐ कुन्दप्रभाय नमः ।
ॐ बहुशिरसे नमः ।
ॐ दक्षाय नमः ।
ॐ दामोदराय नमः ।
ॐ अक्षराय नमः ।
ॐ गणाधिपाय नमः ।
ॐ महासेनाय नमः ।
ॐ पुण्यमूर्तये नमः ।
ॐ गणप्रियाय नमः ।
ॐ वरप्रदाय नमः ।30

ॐ वायुभक्षाय नमः ।
ॐ विश्वधारिणे नमः ।
ॐ विहङ्गमाय नमः ।
ॐ पुत्रप्रदाय नमः ।
ॐ पुण्यरूपाय नमः ।
ॐ पन्नगेशाय नमः ।
ॐ बिलेशयाय नमः ।
ॐ परमेष्ठिने नमः ।
ॐ पशुपतये नमः ।
ॐ पवनाशिने नमः ।40

ॐ बलप्रदाय नमः ।
ॐ दैत्यहन्त्रे नमः ।
ॐ दयारूपाय नमः ।
ॐ धनप्रदाय नमः ।
ॐ मतिदायिने नमः ।
ॐ महामायिने नमः ।
ॐ मधुवैरिणे नमः ।
ॐ महोरगाय नमः ।
ॐ भुजगेशाय नमः ।
ॐ भूमरूपाय नमः ।50

ॐ भीमकायाय नमः ।
ॐ भयापहृते नमः ।
ॐ शुक्लरूपाय नमः ।
ॐ शुद्धदेहाय नमः ।
ॐ शोकहारिणे नमः ।
ॐ शुभप्रदाय नमः ।
ॐ सन्तानदायिने नमः ।
ॐ सर्पेशाय नमः ।
ॐ सर्वदायिने नमः ।
ॐ सरीसृपाय नमः ।60

ॐ लक्ष्मीकराय नमः ।
ॐ लाभदायिने नमः ।
ॐ ललिताय नमः ।
ॐ लक्ष्मणाकृतये नमः ।
ॐ दयाराशये नमः ।
ॐ दाशरथये नमः ।
ॐ दमाश्रयाय नमः ।
ॐ रम्यरूपाय नमः ।
ॐ रामभक्ताय नमः ।
ॐ रणधीराय नमः ।70

ॐ रतिप्रदाय नमः ।
ॐ सौमित्रये नमः ।
ॐ सोमसङ्काशाय नमः ।
ॐ सर्पराजाय नमः ।
ॐ सताम्प्रियाय नमः ।
ॐ कर्बुराय नमः ।
ॐ काम्यफलदाय नमः ।
ॐ किरीटिने नमः ।
ॐ किन्नरार्चिताय नमः ।
ॐ पातालवासिने नमः ।80

ॐ परमाय नमः ।
ॐ फणामण्डलमण्डिताय नमः ।
ॐ बाहुलेयाय नमः ।
ॐ भक्तनिधये नमः ।
ॐ भूमिधारिणे नमः ।
ॐ भवप्रियाय नमः ।
ॐ नारायणाय नमः ।
ॐ नानारूपाय नमः ।
ॐ नतप्रियाय नमः ।
ॐ काकोदराय नमः ।90

ॐ काम्यरूपाय नमः ।
ॐ कल्याणाय नमः ।
ॐ कामितार्थदाय नमः ।
ॐ हतासुराय नमः ।
ॐ हल्यहीनाय नमः ।
ॐ हर्षदाय नमः ।
ॐ हरभूषणाय नमः ।
ॐ जगदादये नमः ।
ॐ जराहीनाय नमः ।
ॐ जातिशून्याय नमः ।100

ॐ जगन्मयाय नमः ।
ॐ वन्ध्यात्वदोषशमनाय नमः ।
ॐ वरपुत्रफलप्रदाय नमः ।
ॐ बलभद्ररूपाय नमः ।
ॐ श्रीकृष्णपूर्वजाय नमः ।
ॐ विष्णुतल्पाय नमः ।
ॐ बल्वलध्नाय नमः ।
ॐ भूधराय नमः ।108

इति श्री नागराजाष्टोत्तरशतनामावलिः सम्पूर्णा ।
🙏🙏🙏🙏

#नवरात्रि (गुप्त/प्रकट) #विशिष्ट मंत्र प्रयोग #दुर्गा #सप्तशती # पाठ #विधि #सावधानियां

जय जय जय महिषासुर मर्दिनी नवरात्रि के अवसर पर भगवती मां जगदम्बा संसार की अधिष्ठात्री देवी है. जिसके पूजन-मनन से जीवन की समस्त कामनाओं की पूर...